प्रदर्शन में शारीरिक दूरी न रखने पर बोले श्रमिक, भूख में कोरोना से नहीं लगता डर
एक माह से कारखाने बंद हैं और श्रमिकों के पास खाने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है। अब तक श्रमिक जैसे तैसे गुजारा करते आ रहे थे और उन्हें आस थी कि अब सरकारी मदद मिल जाएगी। लेकिन कई इलाकों में श्रमिकों को सरकारी मदद नहीं मिल रही जिसके बाद उनके धैर्य ने भी साथ देना छोड़ दिया। सोमवार को वार्ड नंबर 30 में बड़ी संख्या में श्रमिक पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा के दफ्तर पहुंचे और उनका घेराव कर दिया।
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/3eYqspB
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/3eYqspB
Comments
Post a Comment