एसएसपी के तबादले और एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग
कुछ दिन पहले ही शहर के वार्ड 1 स्थित रहौण निवासी कुलवीर सिंह द्वारा पुलिस की मौजूदगी में प्लाट विवाद को लेकर खुद को आघ लगाकर आत्मदाह करने का मामला अब गर्माने लगा है। मामले में सिटी 1 थाना एसएचओ लाभ सिंह के तबादले से भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और विभिन्न संगठनों खन्ना के ललहे़ड़ी चौंक पर शनिवार को खन्ना पुलिस के खिलाफ धरना दिया और एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल के तबादले और पूर्व एसएचओ लाभ सिंह को सस्पेंड करने की मांग की।
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/2mJcVf3
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/2mJcVf3
Comments
Post a Comment