भाजपा मंडल प्रधान के चुनाव में भिड़े भाजपाई
पार्टी विद डिफरेंस के नाम से जानी जाती भारतीय जनता पार्टी के नेता शनिवार को एक बैठक के दौरान जूतम-पैजार पर उतर आए। मौका था भाजपा खन्ना मंडल के प्रधान के चुनाव का और मौजूदा प्रधान दिनेश विज और उनके समर्थकों ने इस दौरान बैठक में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अनूप शर्मा को नया प्रधान बनाने का विरोध करते हुए कहा कि चोरी-छुपे नियुक्ति की गई है जबकि नियम चुनाव कराने का है।
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/2DzxjnH
from Jagran Hindi News - punjab:ludhiana https://ift.tt/2DzxjnH
Comments
Post a Comment